नहीं रहे महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन जी
उस्ताद जाकिर हुसैन जी का अमेरिका में सोमवार को सुबह हुआ निधन। जन्म : 09 मार्च, 1951, मुम्बई निधन : 16 दिसम्बर, 2024, सैन फ्रांसिस्को भारतीय शास्त्रीय संगीत को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाले महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन जी का अमेरिका में सोमवार सुबह 5:30 बजे देहांत हो गया। वे पिछले दो हफ्ते से फेफड़े संबंधी समस्या 'इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस' के कारण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे। आपको बता दे की 'इडियोपेथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस' फेफड़ों की एक दुर्लभ बीमारी है जिसका इलाज फेफड़े का प्रत्यारोपण करके ही संभव हो सकता है। उस्ताद जाकिर हुसैन की बहन खुर्शीद औलिया ने सोमवार को उनके भाई के देहांत की सूचना दी और कहा कि "वे वेंटिलेटर पर थे और वेंटीलेटर बंद होने के बाद ही उन्होंने अंतिम सांस सुकून की ली।" उस्ताद जाकिर हुसैन जी का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिताजी का नाम उस्ताद अल्ला रक्खा है, जो ...