मोक्ष क्या है 'गीता'

मानव जीवन और मोक्ष की प्राप्ति 


मनुष्य सदियों से ही संसारिक मोह माया से मुक्त होने के लिये  यत्न करता आया है , परन्तु वास्तव में कुछ ही जीव आत्मायें हुई है जो इस संसार से मुक्ति प्राप्त कर पायी है!

तो क्या मोक्ष प्राप्त करना इतना कठिन कार्य है जो प्रत्येक मानव के बस का नहीं है या फिर वह भक्ति मार्ग ही दूसरा है जिस से मोक्ष की प्राप्ति हो?



आईए विचार करते हैं 👇👇

सतयुग से ही साधक जन संसार से मुक्ति पाने के लिये यत्न करते आये है जैसे जप, तप, योग साधना, हठ योग, एक स्थान पर आसन लगा कर भक्ति करना आदि ऐसी अनेकों क्रियाओं द्वारा साधक ने मुक्ति प्राप्त करनी चाही है!

परन्तु उनकी साधनाएँ शास्त्र विरूद्ध होने से उन्हें केवल कुछ सिद्धियाँ ही प्राप्त हो पायी है!

गीता अध्याय 16 श्लोक 23 में भी प्रमाण मिलता है कि 

"जो साधक शास्त्रविधि को त्यागकर अपनी इच्छा से
मनमाना आचरण करता है

वह न सिद्धि को प्राप्त होता है न उसे कोई सुख प्राप्त होता है, 

न उसकी गति यानि मुक्ति होती है अर्थात् शास्त्र के विपरित भक्ति करना व्यर्थ है।"

और सतयुग के किसी भी महापुरुष की जीवनी पढने से भी ऐसा प्रतीत नही होता कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई हो!

तो फिर कलयुग में मुक्ति की प्राप्ति कैसे हो सकती है जब सतयुग , द्वापर और त्रेता युग के ऋषि महाऋषि जन पार नही हो सके!

मोक्ष की प्राप्ति संभव है 👇👇

कलयुग में आज से 600 वर्ष पूर्व ही अवतरित हुऐ कबीर साहेब जी की भक्ति साधना से और उनके ही पंथ में आगे हुई भगत आत्माऐं जैसे आदरणीय गरीब दास जी, आदरणीय दादू साहेब जी, आदरणीय मलुक दास साहेब जी, आदरणीय नानक देव जी (सिख धर्म के प्रवर्तक), आदरणीय घीसा दास साहेब जी, स्वामी रामानंद जी आदि की अमृतमय वाणियों से स्पष्ट हो ता है कि मोक्ष प्राप्त करना कोई कठिन कार्य नहीं है!

बस भक्ति साधना शास्त्र अनुकूल होनी चाहिए और भक्ति मर्यादा दृढ़ होनी चाहिए! 

अर्थात् मोक्ष प्राप्ति के लिये बाह्य आडम्बर जैसे जप, तप, हठ योग, भगवा वस्त्र धारण करने, सन्यासी बनने की बिलकुल भी आवश्यकता नही होती है!

अपितु आप ग्रहस्थ जीवन यापन करते हुए भी और दृढ़ साधना तथा नियम मर्यादा का पालन करते हुए मोक्ष की प्राप्ति कर सकते है!

मतलब बहुत ही आसान मार्ग बना दिया है कबीर साहेब जी ने!

वर्तमान समय में कबीर साहेब जी वाली भक्ति साधना एकमात्र संत जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ही स्वयं कर और करवा रहे है!

मोक्ष प्राप्ति का ज्ञान हमें केवल संत रामपाल जी महाराज ही बता रहे हैं!

संत रामपाल जी महाराज ही विश्व में एकमात्र ऐसे संत है जो शास्त्रों, वेदों, गीता जी, पवित्र कुरान शरीफ, पवित्र बाइबिल, गुरु ग्रंथ साहेब जी में वर्णित साधना को बता रहे है!

अतः आप सभी से करबध निवेदन है कि आप भी एक बार संत रामपाल जी महाराज का सत्संग अवश्य सुने 👏

अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखे 'साधना' चैनल शाम 7:30 बजे से!

और अवश्य पढ़ें पुस्तक 'जीने की राह' एवं 'ज्ञान  गंगा' बिल्कुल निःशुल्क!

और अवश्य देखे हमारी अधिकारी वेब साइट 👇



Comments

Popular posts from this blog

देखो रे लोगो भुल भुलैया का तमाशा शब्द वाणी, संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा

CUET - UG Latest News Update

नहीं रहे महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन जी